दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर अब तक 184 लोगों को 1.4 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का मास्टरमाइंड शोएब फरार है.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड शोएब ने नोएडा में अपनी फर्जी इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर खोल रखा था. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह ऐसे लोगों को ही ठगती थी जिन्होंने दूसरे बैंकों से इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी हो.
ऐसे लोगों को चिन्हित कर गिरोह के लिए इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करने वाले ठग फोन कर उन्हें अच्छे रिटर्न्स का झांसा देती. यह गिरोह इतना शातिर है की आम जनता पर अपना भरोसा कायम करने के लिए खुद को सरकारी एजेंट तक बता दिए करते थे.
साउथ वेस्ट दिल्ली के DCP ने बताया कि ठगी करने वाला यह गिरोह आम जनता से 5 अलग-अलग एकाउंट में पैसे जमा करवाता था. किसी को शक न हो इसके लिए ये लोग फर्जी मेल आईडी से पैसा जमा करने की रिसिप्ट भी मेल करते थे.
गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में पता चला कि अब तक लोगों से ठगे हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपयों में से 1 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. अब दिल्ली पुलिस जांच कर रही है की इन लोगों ने इतना पैसा किस मद में खर्च किया. साथ ही दिल्ली पुलिस पांचों से पूछताछ कर मास्टमाइंड शोएब की तलाश में जुट गई है.