साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को तेलंगाना में सिविल कोर्ट का जज बताकर लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगता था. पुलिस के मुताबिक इस फ़र्ज़ी जज ने अब तक लगभग 40 लोगों को करोड़ो रुपेये का चूना लगा चुका है.
गिरफ्तार शख्स का नाम केदार सागर शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक केदार शर्मा सिविल कोर्ट का जज बता कर लाखों रुपये का चूना लगाता था. गुरुग्राम पुलिस ने इसे सेक्टर 14 से गिरफ्त में लिया है. यह फर्जी जज ज्यादातर मासूम लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. वह एक शख्स से करीब 4 लाख रुपये ऐंठता था और अब तक लगभग 40 लोगों को चुना लगा चुका है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंटरनेट के जरिये जज के आईडी कार्ड ढूंढे और उसमें हेरफेर कर अपना आईडी कार्ड बनवाया. इस कार्ड के जरिये वह अपना रौब दिखाने लगा था.
केदारनाथ पिछले 6 महीनों से गुरुग्राम की एक सोसायटी में रह रहा था. उसके पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज, फ़र्ज़ी स्टैम्पस, जज का आईकार्ड और एक कार बरामद की है. गुरुग्राम पुलिस को जानकारी मिली है कि लोगों को ठगने के लिए यह फर्जी जज अपने साथ एक लड़की को भी रखता था. अब गुरुग्राम पुलिस इसे जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इसकी कारगुजारियों का पूरा काल चिट्ठा खोला जा सके.