scorecardresearch
 

विधायक का फर्जी लेटरहेड जारी कर लोगों से वसूलता था मोटी रकम, पुलिस ने धर दबोचा

उत्तर प्रदेश में एक ऐसे शातिर शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो विधायक के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों के सरकारी विभागों से जुड़े काम करवाया करता था. वहीं इन कामों के बदले वो लोगों से पैसे भी वसूला करता था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-तनसीम हैदर)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

  • विधायक का फर्जी लेटरहेड जारी करने वाला गिरफ्तार
  • लोगों के काम करवाकर वसूलता था मोटी रकम

उत्तर प्रदेश में एक ऐसे शातिर शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो विधायक के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों के सरकारी विभागों से जुड़े काम करवाया करता था. वहीं इन काम के बदले वो लोगों से पैसे भी वसूला करता था.

गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने विधायक के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल करने के आरोप में एक शख्स राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से कई फर्जी लेटरहेड, कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किए गए हैं. राहुल पर आरोप है कि वो लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का लेटरहेड फर्जी तरीके से इस्तेमाल करता था और उनसे कई तरह के दस्तावेज बनवाता था.

पुलिस के जरिए गिरफ्तार राहुल लोनी के अशोक विहार इलाके में रहता है. वहीं वो एक साइबर कैफे भी चलाता है. लेकिन इसी साइबर कैफे की आड़ में वो फर्जी काम भी करता था. पुलिस के मुताबिक राहुल लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के नकली लेटरहेड छापकर आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बनाने से लोगों के काम कराता था.

Advertisement

पुलिस को कब लगी भनक?

इतना ही नहीं, फर्जी लेटरहेड जारी करने के बदले में वो लोगों से मोटी रकम भी वसूल करता था. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को तब हुई, जब एक आधार कार्ड सेंटर ने इसकी जानकारी पुलिस को मुहैया करवाई. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया और मौके से फर्जी लेटर हेड, कंप्यूटर, प्रिंटर भी बरामद कर लिए.

पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि एक महिला उसके पास विधायक का लेटर लेकर आई थी और तभी उसने वो लेटर स्कैन कर लिया और ये गोरखधंधा शुरू कर दिया. हालांकि अब आरोपी राहुल पुलिस गिरफ्त में है. वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है कि आरोपी के जरिए विधायक के फर्जी लेटरहेड का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है.

Advertisement
Advertisement