दिल्ली में एटीएम से नकली नोट निकलने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला दिल्ली के एक पॉश इलाके का है, जहां लगे एक एटीएम से दो हजार का नकली नोट निकला है. ये पहले की तरह ही चूरन वाला दो हजार का नकली नोट है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दिल्ली की अमर कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम लगा है. जहां एक व्यक्ति कैश निकालने पहुंचा था. जब उसने ट्रांजेक्शन किया तो कैश में एक दो हजार का नकली नोट निकला. ये चूरन वाला ही नोट था. उस व्यक्ति ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फौरन एटीएम को सील कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने इस मामले की जांच को जिम्मा क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है. अब क्राइम ब्रांच की टीम एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.