scorecardresearch
 

नकली दारोगा बन की सगाई, जमीन में गड़े धन का लालच दिखा करता था ठगी

गिरफ्तार शख्स ने नकली दारोगा बन झांसी के एक इंजीनियर की बेटी से सगाई भी कर ली थी. 10 दिन बाद उसकी शादी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही यह शख्स असली पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

Advertisement
X
MP पुलिस का फर्जी दारोगा बन UP में करता था ठगी
MP पुलिस का फर्जी दारोगा बन UP में करता था ठगी

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी से MP पुलिस की वर्दी पहने एक एक शख्स को पकड़ा तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पकड़े जाने पर खुद को मध्य प्रदेश पुलिस में दारोगा बताने वाला शख्स दरअसल एक शातिर ठग निकला, जो जमीन में गड़ा धन दिलाने की बात कहकर भोले-भाले लोगों को लूटने का काम करता था.

इतना ही नहीं इस शख्स ने नकली दारोगा बन झांसी के एक इंजीनियर की बेटी से सगाई भी कर ली थी. 10 दिन बाद उसकी शादी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही यह शख्स असली पुलिस की गिरफ्त में आ गया. यूपी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को झांसी के सीपरी बाजार इलाके से MP पुलिस की वर्दी पहने फर्जी दारोगा के साथ उसके साथी ठग को गिरफ्तार किया गया.

दोनों के पास से नकली सोने की 1337 गिन्नियां, एक तमंचा और एक कारतूस, दो आधार कार्ड, दो मोबाइल, एमपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और खाकी वर्दी बरामद हुआ है.

Advertisement

झांसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र परिहार ने बताया कि सीपरी बाजार थाना पुलिस को बुधवार रात करीब 11:30 बजे मुखबिर से खबर मिली कि शिवानी तिराहे के पास मध्य प्रदेश के पुलिस की वर्दी पहने एक संदिग्ध युवक अपने साथी के साथ घूम रहा है.

सीपरी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रोका, जिस पर वर्दी पहने युवक ने खुद को एमपी पुलिस का दारोगा बताया. लेकिन जब पुलिस ने गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह एमपी के शिवपुरी जिले के दिनारा इलाके का रहने वाला 23 वर्षीय जयपाल सिंह बघेल है.

वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम संतोष कुशवाहा बताया. पुलिस को बघेल के पास से मध्य प्रदेश पुलिस के दारोगा का एक फर्जी परिचय पत्र भी मिला है. आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को जमीन में गड़े खजाने का लालच देकर मोटी रकम लेकर नकली सोना पकड़ा देते थे. दोनों अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

परिहार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि फर्जी दारोगा जयपाल झांसी के प्रेमनगर में रहने वाले रेलवे के जूनियर इंजीनियर की बेटी से सगाई कर चुका था. 21 जून को उसका विवाह होने वाला था और दहेज में उसे 18 लाख रुपये भी मिलने वाले थे, लेकिन शादी से पहले वह पकड़ा गया.

Advertisement
Advertisement