बिहार पुलिस ने फर्जी इंटर टॉपर मामले में एक और गिरफ्तारी की है. संजय नाम के व्यक्ति को पटना पुलिस ने मुश्ल्लेपुर हाट से गिरफ्तार किया है. संजय ने ही गणेश कुमार का फार्म भरवाने में मदद की थी. वहीं आरोपी गणेश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पटना पुलिस शनिवार को पूरे दिन गणेश से पूछताछ करती रही. इसी बीच पटना पुलिस ने उसके संजय नामक एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस संजय से भी पूछताछ कर रही है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर गणेश को उम्र का फर्जी सर्टिफिकेट कैसे मिला.
मनु महाराज ने बताया कि गणेश पर साल 2013 में गिरिडीह में एक नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनी से पैसा लेकर भागने का भी आरोप है. पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. एसएसपी ने आगे कहा, शनिवार को गणेश को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है.