नोएडा के थाना साइट-5 पुलिस ने पेरीफेरल हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक टाटा ट्रक, एक वैगनार कार, तेल चोरी करने का सामान और एक 315 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
क्या था पूरा मामला
दरअसल 08 अक्टूबर को सलमान नाम के एक शख्स ने थाना साइट 5 पर आकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि थाना साइट 5 के पास पैरीफेरल हाइवे से उनका टाटा ट्रक UP 37 AT 1450 को अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट लिया है. इतना ही नहीं लुटेरों ने ट्रक के ड्राइवर परवेज को भी अगवाकर फरार हो गये हैं. पुलिस महकमे में ट्रक लूट और ड्राइवर को अगवा करना की खबर से हड़कंप मच गया.
पुलिस को हुआ शक
शुरुआती जांच में शिकायतकर्ता अपने बयान अलग-अलग दे रहा था जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह एक गिरोह के लिए काम करता है जो हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी और लूटपाट करते हैं. उन लोगों के पास एक ट्रक है जिससे वे लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इस गिरोह में ट्रक का मालिक आरोपी मुरसलीम का है जो हापुड़ का रहने वाला है.
ट्रक के जरिए देते थे वारदात को अंजाम
इस गिरोह के लोगों में सलमान, मुरसलीम, मुकर्रम, कालू उर्फ कल्लू, आरिफ और भूरा नाम के लोग शामिल है. इस ट्रक से ये सभी लोग मिलकर हाइवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी और लूटपाट करते हैं. इस ट्रक से इन लोगों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है जिसके कारण यह ट्रक लोगों की नजर में आ गया था. इस कारण से मुरसलीम ने अपने ट्रक के क्लीनर सलमान को थाने भेजकर अपना ट्रक बदमाशों से लूट लिये जाने का फर्जी मुकदमा लिखवाने को कहा था.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
तभी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि ट्रक लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी डासना टोल के पास एक वैगनार कार में बैठे हैं. इस सूचना पर पुलिस डासना टोल पर पहुंची. पुलिस को देखरकर वैगनार कार में से उतरकर तीन व्यक्ति भागने लगे.
उनमें से एक व्यक्ति गिरकर चोटिल हो गया जिसे बाद में पकड़ लिया गया लेकिन बाकी दो आरोपी भाग गये. गिरफ्तार शख्स ने अपना नाम मुरसलीम बताया जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व 3000 रूपये बरामद हुए.
ट्रक के इंश्योरेंस का पैसा हड़पने का था मकसद
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इनका मकसद ट्रक का इंश्योरेंस क्लेम का पैसा बीमा कम्पनी से लेना. साथ ही ट्रक का नम्बर बदलकर बाद में प्रयोग करना था. ट्रक नम्बर UP 37 AT 1450 को अभियुक्त मुरसलीम की निशादेही पर मसूरी टोल के पास से बरामद किया गया.
ट्रक में से 200-200 लीटर के दो प्लास्टिक के ड्रम, 20-20 लीटर की तीन बाल्टी, एक रबर का पाइप, एक बड़ी कुप्पी (कीप) बरामद हुए हैं. आरोपी इनका प्रयोग गाड़ियों से तेल चोरी करने में करते हैं. आरोपियों ने करीब ढाई-तीन महीने पहले थाना दनकौर क्षेत्र पैरीफैरल हाइवे से करीब 200 लीटर तेल व 10000 रूपये एक गाड़ी से चोरी करना स्वीकारकिया है.