scorecardresearch
 

फर्जी आरपीएफ कांस्टेबल बनकर लोगों को ठगती थी ये महिला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन में नकली आरपीएफ कांस्टेबल बनकर यात्रिओं के सामान पर हाथ साफ कर देती थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस फर्जी महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन में नकली आरपीएफ कांस्टेबल बनकर यात्रिओं के सामान पर हाथ साफ कर देती थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस फर्जी महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया.

अमरोहा में गजरौला के जीआरपी इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि एक महिला फर्जी तरीके से आरपीएफ कांस्टेबल बनकर ट्रेन में लोगों को शिकार बनाती है. उनके सामन पर हाथ साफ़ कर देती है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और और गढ़वाल एक्सप्रेस के महिला कोच से नकली महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में महिला ने अपना नाम सपना यादव बताया. वह उन्नाव जिले कि रहने वाली है. पिछले कई दिनों से वह बिजनौर से गजरौला और गाजियाबाद तक जाने वाले यात्रियों को अपना शिकार बना रही थी. गजरौला रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा लिखकर वैधानिक कार्यवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement