स्वयंभू गुरू जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज के खिलाफ रेप की कोशिश का केस दर्ज कराया गया है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने फलाहारी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस बाबा की तलाश करते हुए राजस्थान के अलवर पहुंच गई, जहां वह बीमारी का हवाला देकर भर्ती है.
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के महिला थाने में पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि फलाहारी बाबा ने उसके साथ रेप की कोशिश की है. पीड़िता के परिजन इस बाबा के शिष्य हैं. यह युवती जयपुर में रह कर कानून की पढ़ाई कर रही थी. बाबा की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के यहां इसने अपना इंटर्नशिप पूरा किया था.
इंटर्नशिप खत्म होने के बाद पीड़िता बाबा का आशीर्वाद लेने 7 अगस्त को अलवर के दिव्य धाम पहुंची. उसने महाराज को तीन हजार रुपये भेट भी चढ़ा. रक्षा बंधन का दिन होने की वजह से फलहारी बाबा ने उसे आश्रम में ही रुकने के निर्देश दिए. उससे कहा कि आज रात में उसे गुप्त दिव्य मंत्र दिया जाएगा. उसे हाई कोर्ट का जज बनाने का प्रलोभन भी दिया.
पीड़िता के मुताबिक, रात में युवती जब बाबा के कमरे में पहुंची, तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. पीड़िता के साथ छेड़खानी करते हुए रेप की कोशिश करने लगा. उसी समय किसी ने बाहर से दरवाजा खटखटा दिया. बाबा की पकड़ ढीली होने से लड़की तुरंत उसके चंगुल से छूटकर कमरे से भाग गई. लेकिन बाबा के प्रभुत्व के डर से उसने मुंह बंद रखा.
रेप केस में राम रहीम के जेल जाने के बाद पीड़िता के अंदर हिम्मत आई. उसने हिम्मत जुटाकर फलाहारी बाबा को सबक सिखाने की ठान ली. इसके बाद उसने अपने भाई के साथ थाने जाकर केस दर्ज कराया. इसकी सूचना मिलते ही फलाहारी बाबा बीमारी का हवाला देकर अस्पताल में भर्ती हो गया. पुलिस ने अस्पताल के चारों ओर कड़ा पहरा लगा दिया है.