हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में बाप बेटे के आपसी झगड़े में बीच बचाव कराना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया. उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. जबकि मृतक का एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना साइबर सिटी के न्यू पालम विहार इलाके की है. जहां सोमवार की देर रात 25 वर्षीय विकास का अपने पिता और घरवालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. मामला बढ़ता देख पडोस में रहने वाला मनजीत अपने साथी दीपक के साथ विकास के घर पहुंच गया.
जब मनजीत और दीपक मौके पर पहुंचे, तब विकास ने खुद को एक कमरे में बद कर रखा था. मनजीत और दीपक जैसे ही विकास को समझाने लिए उसके कमरे में दाखिल हुए उसने दोनों पर चाकू से हमला बोल दिया. विकास ने मनजीत पर चाकू से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जबकि इस हमले मे दीपक को गंभीर रूप से घायल गया. हत्या के इस दर्दनाक मामले में पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि आखिरकार विकास का अपने परिवार के साथ किस बात को लेकर झगडा हुआ था, जिसके चलते उसने एक निर्दोष की जान ले ली.
सूत्रों की मानें तो विकास मानसिक तौर पर बीमार है. सोमावर देर रात उसके पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन विकास इस बात का विरोध कर रहा था. उसका यही विरोध मनजीत की जिंदगी पर भारी पड गया.