scorecardresearch
 

इज्जत बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदा एक परिवार

पश्चिम बंगाल के दीमा स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसके बाद चलती ट्रेन से एक दंपति अपने बच्ची सहित कूद गए. इसमें उन सभी को गंभीर चोटें आई हैं. रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
X
ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है.
ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

पश्चिम बंगाल के दीमा स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसके बाद चलती ट्रेन से एक दंपति अपने बच्ची सहित कूद गए. इसमें उन सभी को गंभीर चोटें आई हैं. रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार, महानंदा एक्सप्रेस में पत्नी के साथ मनचलों के एक ग्रुप के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने और फिर रेप की कोशिश किए जाने के बाद यह दंपति बच्ची के साथ कूद गया था. आशाबल (32), अपनी पत्नी (25) और 10 माह की बेटी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे.

रास्ते में जनरल डिब्बे में 10 से 12 शराबियों का एक ग्रुप चढ़ गया. ये लोग ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे. इसी ग्रुप का एक मेंबर आशाबल की पत्नी के साथ रेप की कोशिश करने लगा. इसके बाद दंपत्ति ट्रेन से जंगल में कूद गया. उनको रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement