पंजाब के मनसा जिले में बेरहमी से मार डाले गए एक 20 वर्षीय दलित युवक के परिवार ने बुधवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिवार उसके लापता पैर तलाशने और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. मारे गए दलित युवक का नाम सुखचैन सिंह था.
जानकारी के मुताबिक, मृतक मनसा इलाके में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े एक गिरोह का सदस्य था. उसकी हत्या का आरोप प्रतिद्वंद्वी गिरोह पर लगाया गया है. सोमवार रात घटी इस घटना में आरोपियों ने उसका पैर काट कर दूर फेंक दिया था. इसके बाद उसकी लाथ मिली थी.
मृतक युवक के परिवार ने कहा कि हमला करने वाले ऊंची जाति के जमीदार परिवार से हैं. पंजाब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि वे ज्यादा पहुंच वाले हैं. पीड़ित के पिता रेशम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पहले प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने धमकी दी थी, जिसके ये वारदात हुई है.