scorecardresearch
 

14 किलो गोल्ड लूटने वाले भाई-बहन सहित मां-बाप गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में दो दिन पहले हुई SIS सिक्योरिटी कंपनी में 14 किलो सोने की लूट मामले में क्राइम ब्रांच ने सेटेलाइट इन्द्रप्रस्थ टावर में रहने वाले भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. उनका नाम सागर भाग्चंदानी और पिंकी भाग्चंदानी है. पुलिस ने उनके पास से लूट गए सोने को भी रिकवर करते हुए मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
गुजरात के अहमदाबाद की घटना
गुजरात के अहमदाबाद की घटना

गुजरात के अहमदाबाद में दो दिन पहले हुई SIS सिक्योरिटी कंपनी में 14 किलो सोने की लूट मामले में क्राइम ब्रांच ने सेटेलाइट इन्द्रप्रस्थ टावर में रहने वाले भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. उनका नाम सागर भाग्चंदानी और पिंकी भाग्चंदानी है. पुलिस ने उनके पास से लूट गए सोने को भी रिकवर करते हुए मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंदाजा लगाया था कि इस पूरी लूट की वारदात में एक लड़का और लड़की शामिल हैं. पुलिस को उस वक्त किसी भी तरह का क्लु नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस को पास एक दूकान के सीसीटीवी में एक बाइक लिए लड़का-लड़की दिख गए. उसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने जब बाइक कि जांच शुरू कि तो पता चला कि एक बाइक डीलर के बेटा उस को चला रहा है. पुलिस ने उस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो संदिग्ध के पास से सोना मिल गया. उसकी निशानदेही पर बाकी माल जब्त करते हुए उसकी बहन को हिरासत में ले लिया गया. उनके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement