दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुए सीनियर सिटीजन हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक घरेलू नौकर को गिरफ्तार किया है. इस वारदात के बाद एक बार फिर परिवार की एक चूक सामने आई है, जिसने नौकर का पुलिस से सर्वेंट वेरिफिकेशन नहीं कराया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर पार्ट वन में हुए सीनियर सिटीजन विमला आहूजा के कत्ल और लूटपाट के आरोपी घरेलू नौकर कमलेश उर्फ कमल को पुलिस ने यूपी के बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया है. नौकर ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आहूजा परिवार की रेकी की और फिर अपने खौफनाक मसूबों को अंजाम तक पहुंचा दिया.
उसने विमला आहूजा को मौत के घाट उतार कर घ मे रखा कैश और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. कमल एक साल तक आहूजा परिवार की पर्स की शॉप पर नौकरी कर चुका है. पिछले एक महीने से वह नौकरी छोडकर अपने घर वापस चला गया था, लेकिन वारदात के कुछ दिन पहले लाजपत नगर मे रहकर इस लूटपाट की प्लानिंग रच रहा था.
इस मामले में पुलिस को आहूजा परिवार के घर के पास लगे सीसीटीवी से कातिल का सुराग हाथ लगा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटपाट के ढेड लाख रुपये कैश और ज्वैलरी बरामद कर ली है. दिल्ली में सीनियर सिटीजन महफूज नही है. ये बात कई बार दोहराई जा चुकी है. उनकी सुरक्षा को लेकर क्या करना चाहिए यह भी कई दफा बताया जा चुका है.