निर्भया कांड की 5वीं बरसी पर फरीदाबाद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची को एक जान पहचान वाला अंकल बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले गया और फिर उसके साथ बलात्कार किया.
महिला पुलिस ने सूचना के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसे पीड़ित बच्ची के बयान के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी मासूम बच्ची की हालत कुछ ठीक नहीं बताई जा रही है.
बच्ची ने अपने साथ हुई पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिस पर मामला दर्ज किया गया. महिला सेल इंचार्ज इंदु ने बताया कि उन्होंने शिकायत पर जानकार व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची का मेडिकल भी करवा दिया है. अभी बच्ची अपने बयान देने की स्थिति में नहीं है. बच्ची के बयान लेने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि निर्भया रेप कांड की शनिवार को पांचवीं बरसी है. निर्भया कांड ने पूरे देश को हिला दिया था. इस मामले में सरकार और कोर्ट ने सख्त फैसले लिए, लेकिन इसके बाजूद बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. वह भी मासूम बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं दिल दहला देती हैं.