दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में उधार के पैसे वापस मांगने पर एक युवक की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या से पहले आरोपी ने अपने दोस्त के साथ चाय पी और जब वह अपने पैसे मांगने लगा तो उसने तेजधार हथियार से उस शख्स का गला काट दिया.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात फरीदाबाद के सेक्टर-8 की है. जहां देव सेठी नामक व्यक्ति ने अपने बचपन के मित्र अनिल चमोली की गला काट कर हत्या कर दी और फिर वह पीछे के रास्ते से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर- 22 में रहने वाला देव सेठी और अनिल चमोली बचपन के दोस्त थे. दोनों ही अलग-अलग स्क्रैप का काम करते थे. करीब 2 साल पहले देव को अनिल ने 20 लाख रुपये उधार दे दिए थे, जिसका वह पिछले लंबे समय से तकादा कर रहा था.
बीती देर शाम देव अपने दोस्त अनिल के घर आया और अनिल की पत्नी ने दोनों के लिए चाय बना दी. महिला की मानें तो दोनों के कहने पर अनिल की पत्नी घर के सामने वाले पार्क में बच्चों को लेकर घूमने चली गई. करीब आधा घंटे बाद महिला जब घर लौटी तो घर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए.
महिला ने देखा उसका पति फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है और उसका गला कटा हुआ था. अनिल का दोस्त देव सेठी भी वहां मौजूद नहीं था. देव सेठी ने उसके पति की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसे अनिल के बीस लाख रुपये वापस देने थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस का कहना है कि अनिल के देव सेठी पर लाखों रुपये चाहिए थे, इसलिए उसने इस हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.