दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बदमाशों ने दो दिन में एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट, हत्या और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना मंगलवार को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में हुई. जहां एक कुख्यात बदमाश को उसके साथी बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ाकर फरार हो गए.
अपराधियों ने दूसरी वारदात को पेट्रोल पंप पर अंजाम दिया. जहां दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं तीसरी वारदात सोहना रोड की है. जहां के पोस्ट ऑफिस में दिनदहाड़े लगभग दो बजे हथियार के दम पर बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस के कैशियर को गोली मारकर लाखों का कैश लूटकर फरार हो गए.
कैशियर को गंभीर हालत में फरीदाबाद के सिविल बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी घायल कैशियर बोलने की हालत में नहीं है. तीनों ही वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं.