scorecardresearch
 

फरीदाबादः दिवाली की रात पुलिसकर्मी और पत्रकार पर जानलेवा हमला

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दिवाली की देर रात पटाखे चलाने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दिवाली की देर रात पटाखे चलाने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

हरियाणा पुलिस के ASI जमील इन दिनों एसजीएम नगर थाने की एनएच-3 पुलिस चौकी में तैनात हैं. बीती रात दिवाली के मौके पर वे अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे. तभी NH-3 के पास शराब पीकर कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे. एएसआई जमील ने उन्हें धमकाया और रोका तो उन युवकों ने शराब के नशे में जमील पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई की.

वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए. घायल एएसआई को उपचार के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएसआई जमील की मानें तो कल रात वे अपने मुलाजिमों के साथ गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने NH-3 के चौराहे के पास कुछ युवकों को शराब पीकर आपस झगड़ते देखा. जब उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की तो युवकों ने चाकू और लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया.

Advertisement

अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी का हाल चाल जानने के लिए एसीपी शाकिर हुसैन पहुंचे. उन्होंने बताया कि दिवाली की रात कुछ शरारती तत्व हुड़दंग कर रहे थे. हमारे पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आईं हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

उधर, दूसरी घटना फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी की है. जहां दिवाली की देर रात कुछ लोग पटाखे चला रहे थे. पड़ोस में रहने वाले पत्रकार विजेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद खुद विजेंद्र शर्मा ने उन लोगों को पटाखे चलाने से मना किया.

लेकिन थोड़ी देर बाद वे सभी लोग इकट्ठा होकर विजेंद्र शर्मा के घर पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ लात-घूंसों से हमला कर दिया. हमलावरों को शायद यह नहीं मालूम था कि उनकी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो रही है. हमलावर विजेंद्र शर्मा को बाहर खींचकर ले गए और इस दौरान बिजेंदर का बचाव करने आई उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने जमकर पीटा.

इसके बाद हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और विजेंद्र शर्मा को स्थानीय बीके अस्पताल में दाखिल कराया गया. पीड़ित पत्रकार विजेंद्र शर्मा ने बताया कि पटाखे चलाने की सूचना देने पर इलाके के दबंगों ने उन पर हमला किया. घायल को देखने अस्पताल पहुंची बड़खल क्षेत्र के विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इस तरह की मारपीट बेहद ही निंदनीय है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उनकी पहचान भी कर ली गई है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया है.

Advertisement
Advertisement