फरीदाबाद के डेहा गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब वह देर रात अपने घर पहुंचा था.
मामला भुपानी थाने का है. जहां रहने वाला 35 वर्षीय संत राम एक स्कूल में बस चालक था. बीती रात जब वह देर से अपने घर पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे घर के बाहर बुलाया. जैसे ही संत राम घर से बाहर आया तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया.
इस दौरान उसके सिर पर लोहे की छड़ से हमला किया गया. जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके सिर से काफी खून बह रहा था. हमलावर इसके बाद मौके से फरार हो गए. संत राम के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उसके घर वाले बाहर आ गए और उसे सरकारी अस्पताल ले गए.
अस्पताल में चिकित्सकों ने संत राम की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. केस की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने संत राम का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घरवालों को सौंप दिया.
इनपुट- भाषा