scorecardresearch
 

छेड़छाड़ के विरोध में आरोपी ने महिला और उसके पति को पीटा

महिला ने अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ की शिकायत पति से की तो छेड़छाड़ करने वाले शख्स ने घर जाकर दोनों को पीटा.

Advertisement
X
घटना का सीसीटीवी ग्रैब
घटना का सीसीटीवी ग्रैब

Advertisement

फरीदबाद में एक महिला ने पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ का  विरोध किया तो आरोपी  उसके घर पहुंच गया और वहां जाकर उसके पति और उनकी जमकर धुनाई कर दी. घटना की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

फिलहाल घायल महिला और उनके पति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस से मामले की शिकायत कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर  उचित करवाई की जा रही है.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद से आई सीसीटीवी में कैद तस्वीर को जरा गौर अब देखिए जो फरीदाबाद में कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है. जी हां,  महिलाओं की सुरक्षा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए नए-नए कानून बनाए जाने के बाद भी समाज में घिनौनी मानसिकता की सोच रखने वाले लोगों में इन कानूनों का कोई भी खौफ नहीं है.

Advertisement

इसका जीता-जागता सबूत दिखाई दिया स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल फरीदबाद के सेक्टर 23 इलाके में. जहां एक महिला को अपने पड़ोसी द्वारा बार-बार छेड़छाड़ करने का विरोध महंगा पड़ गया. महिला के मुताबिक उसने पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत अपने पति से की थी जिसके बाद उसके पति ने आरोपी युवक के घर पर इसकी शिकायत कर दी.

इसी शिकायत से खफा सिरफिरे ने महिला के घर पहुंच कर उसके पति को घर से बाहर बुलाया. उसका पति घर से बाहर निकल कर कुछ समझ पाता कि इससे पहले आरोपी ने बाहर आते ही उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शोर सुनकर उसकी पत्नी भी उसे बचाने दौड़ी लेकिन आरोपी ने उनको भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिसके बाद उसे बचाने उसके पड़ोसी भी पहुंचे, लेकिन आरोपी उनके भी काबू नही आया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट करता रहा.

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. 

Advertisement
Advertisement