scorecardresearch
 

हरियाणाः फार्म हाउस के मालिक की गोली मारकर हत्या

बदमाशों ने फरीदाबाद में एक व्यक्ति की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी जब वह अपने फार्म हाउस पर अकेला सो रहा था.

Advertisement
X
मृतक के शरीर में कई गोलियां लगी थी
मृतक के शरीर में कई गोलियां लगी थी

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक फार्म हाउस मालिक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है.

हत्या की यह वारदात फरीदाबाद के नेकपुर इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार नेकपुर में रहने वाले जगत सिंह हर रोज की तरह सोमवार की रात फार्म हाउस पर सोए थे. मंगलवार की सुबह जब उनका भतीजा फार्म हाउस पर पहुंचा तो उसने जगत सिंह को मृत अवस्था में पाया.

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पाया कि जगत सिंह के शरीर में कई गोलियां लगी हुई हैं. मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर पिछले 10 साल से झगड़ा चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है.

Advertisement

जिले के पुलिस आयुक्त सुभाष यादव सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद हत्या का कारण हो सकता है, लेकिन फिलहाल मामले की जांच सभी पहलूओं से की जा रही है.

Advertisement
Advertisement