हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक फार्म हाउस मालिक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है.
हत्या की यह वारदात फरीदाबाद के नेकपुर इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार नेकपुर में रहने वाले जगत सिंह हर रोज की तरह सोमवार की रात फार्म हाउस पर सोए थे. मंगलवार की सुबह जब उनका भतीजा फार्म हाउस पर पहुंचा तो उसने जगत सिंह को मृत अवस्था में पाया.
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पाया कि जगत सिंह के शरीर में कई गोलियां लगी हुई हैं. मृतक के भतीजे ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर पिछले 10 साल से झगड़ा चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है.
जिले के पुलिस आयुक्त सुभाष यादव सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद हत्या का कारण हो सकता है, लेकिन फिलहाल मामले की जांच सभी पहलूओं से की जा रही है.