फरीदाबाद में पांच दिन पहले नेशनल हाइवे पर युवती को अगवा कर उसके संग चलती कार में सामूहिक बलात्कार करने वाले आरोपी अब पछता रहे हैं. उन्होंने पुलिस और मीडिया के सामने कबूल किया है कि वारदात के वक्त वे नशे में थे. गुरुवार की शाम पुलिस ने तीसरे आरोपी अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया.
घटना शनिवार 13 जनवरी की शाम की है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले बियर पी थी. फिर अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के मुताबिक वे फरीदाबाद में स्कॉर्पियो गाड़ी की सर्विस करवाने आए थे.
जब वे लौट रहे थे तब उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. गौरतलब है कि आरोपियों को राजस्थान के जुरहेड़ा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने गुरुवार की शाम तीसरे आरोपी अशोक को भी मेवात से गिरफ्तार कर लिया.
जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. आरोपी लगातार पुलिस से भाग रहा है.
फरीदाबाद के एसीपी (क्राइम) राजेश चेची की मानें तो चारों आरोपी फरीदाबाद में गाड़ी की सर्विस कराने आए थे. उसी वक्त ओल्ड लालबत्ती से गुजरते समय उनकी नजर लड़की पर पड़ी और वे उसे अगवा करके ले गए. गिरफ्तार किए गए आरोपी संजीव और अरशद डेयरी का काम करते हैं.
पुलिस की मानें तो बचे हुए एक आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही चेची ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते समय प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.