scorecardresearch
 

ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत, हादसा या खुदकुशी?

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके का है. बीते दिन, राजीव कालोनी निवासी कल्पना सुबह करीब सात बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली. उस दिन वह अपने दोस्तों को छोड़कर दूसरे रास्ते से स्कूल गई थी. जिसके करीब 15 मिनट के बाद ही वह रेलवे ट्रैक को पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही जीआरपी की एक टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेजाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ में पुलिस को हादसे के बारे में कोई जवाब साफ नहीं मिल पाया. जिसके बाद शव की पहचान होने पर कल्पना के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में ट्रेन के ड्राईवर का बयान दर्ज किया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस इस मामले को हादसे के साथ साथ सुसाइड के एंगल से भी देख रही है. इस मामले में पुलिस कल्पना के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement