scorecardresearch
 

कुख्यात इनामी बदमाश हरिया उर्फ पवन की पुलिस कस्टडी में मौत

हरियाणा के पलवल में एक लाख के इनामी बदमाश हरिया उर्फ पवन की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही पलवल पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वह 6 दिन की पुलिस रिमांड पर था. इसी दौरान रविवार को अचानक उसकी मौत की ख़बर ने सबको चौंका दिया.

Advertisement
X
इनामी बदमाश की संदिग्ध मौत से पुलिस विभाग पर उंगलियां उठ रही हैं
इनामी बदमाश की संदिग्ध मौत से पुलिस विभाग पर उंगलियां उठ रही हैं

Advertisement

हरियाणा के पलवल में एक लाख के इनामी बदमाश हरिया उर्फ पवन की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही पलवल पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वह 6 दिन की पुलिस रिमांड पर था. इसी दौरान रविवार को अचानक उसकी मौत की ख़बर ने सबको चौंका दिया.

पुलिस के मुताबिक कुख्यात बदमाश हरिया रिमांड पर चल रहा था. उसका मेडिकल कराकर पुलिस टीम सिविल अस्पताल से वापस लौट रही थी, तभी रस्ते में हरिया ने अपने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस उसे तुरंत वापस सिविल अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पलवल सिविल अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि पुलिस टीम रविवार को हरिया उर्फ पवन का मेडिकल कराने आई थी. मेडिकल हो जाने के बाद पुलिस उसे लेकर चली गई. कुछ देर बाद पुलिस उसे लेकर दोबारा अस्पताल आई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

गैंगस्टर पवन की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एक बोर्ड बनाया गया है. बोर्ड की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हरिया उर्फ़ पवन की मौत की असल वजह क्या है.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही फरीदाबाद पुलिस के साथ हरिया गैंग की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हरिया का एक साथी अरुण मारा गया था. हरिया के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज थे. सभी राज्यों में वह वॉन्टेड था. इसलिए उसके सिर पर एक लाख का इनाम रखा गया था.

Advertisement
Advertisement