राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों ने दूसरे पक्ष पर पिस्तौल, लाठी-डंडो और पत्थरों से हमला कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना 11 नवम्बर की रात की है. इस घटना ने एकबार फिर से फरीदाबाद की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
पीड़ित पक्ष के मुताबिक खेतों की पैमाइश की दीवार गिरने को लेकर दूसरे पक्ष के दबंगों ने उन पर हमला किया. बदमाश रात को घर पर आए और लाठी-डंडों से हमला करने के अलावा जमकर पत्थरबाजी भी की. बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दंबंगों के हमले में परिवार के दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं, जिनमें एक महिला भी हैं. पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.
देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.पीड़ित पक्ष के मुताबिक 11 नवंबर की रात 15-20 दबंगों ने उनके घर पर हमला कर दिया और आते ही उन पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. पीड़ित पक्ष का कहना है कि खेत की बाउंड्री वाल गिरने को लेकर उन पर यह हमला किया गया. हमले में घायल महिला ने बताया, "हमारे खेत की दीवार अपने आप गिर गई थी लेकिन उन्हें लगा कि यह हमने किया है. इसलिए हम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया."
थाना सदर SHO हंसराज के मुताबिक, "खेत की दीवार गिरने की वजह से दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ. हमें सूचना मिली थी कि नीमका के भूपगढ़ में मारपीट हो रही है. हमारी पीसीआर मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के शीशे टूटे हुए थे,गाड़ियां टूटी हुई थीं, रोड पर पत्थर ही पत्थर बिखरे हुए थे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. cctv के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."