हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर 52 के पास संजय कॉलोनी इलाके का है. आरोपी राजकुमार और उसकी पत्नी किरण में अक्सर झगड़ा होता था. लगभग 2 दिन से राजकुमार अपने घर नहीं आया था. बीते दिन जब वह घर आया तो पत्नी ने सवाल किए और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर राजकुमार ने किरण का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद आरोपी ने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया. वहीं किरण की बहन के मुताबिक, आरोपी के संबंध उसकी सगी मौसी की बेटी से थे. वह अक्सर घर में उसके साथ रहती थी. इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था. दूसरी, तरफ उनके पड़ोसियों ने भी राजकुमार और किरण के बीच झगड़े की बात को सही बताया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस वजह से गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने राजकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.