पलवल की शिव कॉलोनी में एक 35 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फरीदाबाद की जवाहर नगर निवासी बबिता की शादी 2009 में पलवल की शिव कालोनी के कृष्ण के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही बबिता को उसके ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे.
परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने बबिता पर हर दिन पैसों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. ऐसे में बबिता लगातार मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन पर पैसों को लेकर इतना दबाब बनाया कि उसने मौत को गले लगा लिया.
जानकारी के मुताबिक बबिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों को कई बार समझाने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए. मृतक महिला के भाई की शिकायत के मुताबिक वह बार-बार बबिता को पैसे लाने के लिए मजबूर करते थे और जब वह मना करती थी. यही नहीं जब वो पैसे लाने से मना करती थी तो उसके साथ उसका पति, सास, ससुर व जेठ मारपीट भी करते थे. देर शाम बबिता ससुराल के लोगों से तंग आकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परजनों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी करीब 4 साल पहले बबिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन ये मामला समझौता के बाद निपट गया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बुधवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.