दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में गहनों के शोरूम में खरीदारी करने आई चार महिलाओं की करतूत CCTV में कैद हो गई. दरअसल, वे महिलाएं दुकान मालिक को झांसा देकर सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गई. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब एक लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है.
मामला ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी का है. जहां रामगोपाल एंड संस के नाम से सुरेश कुमार का गहनों का शोरूम है. वहां खरीदारी करने आई चार महिलाओं ने एक लाख से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. उनकी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक महिला दुकानदार को बातों में उलझा रही है, तो दूसरी जेवरात चुरा रही है. वहीं तीसरी महिला चोरी किए गए जेवरातों को अपने कपडों में छुपा रही है. चौथी महिला दरवाजे पर नजर लगाए बैठी है. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद महिलाएं अपना मुंह छिपाने की कोशिश भी कर रही हैं.
वारदात को अंजाम देकर महिलाएं जली जाती है. उनके जाने के बाद दुकानदार ने जांच की तो जेवर कम मिले. जिस पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. जब जाकर इन महिलाओं की चोरी की वारदात सामने आई. शोरूम के मालिक सुरेश कुमार ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में चार महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज करवाया है.
शोरूम मालिक सुरेश कुमार के मुताबिक महिलाएं 30 ग्राम सोने और 900 ग्राम चांदी के जेवर चुरा कर ले गई हैं. इस प्रकार चारों महिलाओं ने एक लाख तीस हजार रुपये के जेवरात चुराए हैं. चोरी की इस वारदात पर एसएचओ ओल्ड थाना कैलाश चंद कुछ भी बोलने को राजी नहीं हुए.