हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसे बचपन से ही चोरी की लत लग गई थी. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने काफी मात्रा में मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शातिर चोर फरीदाबाद के पावटा गांव का रहने वाला है. उसका नाम विकास है, जिसे क्राइम ब्रांच ने मोबाइल शोरूम में चोरी होने के बाद बरामद सीसीटीवी के जरिए पहचानकर गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले एक मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के बाद घटना के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे. यह शातिर चोर तभी से फरार चल रहा था. जारी सीसीटीवी फुटेज में यह चोर मोबाइल चुराता हुआ साफ़-साफ दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल शोरूम में हुई चोरी की वारदात को विकास ने अपने एक साथी के साथ अंजाम दिया था. विकास का साथी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि विकास को बचपन से ही चोरी की लत लग गई थी. स्कूल टाइम में वह दोस्तों के पेन से इंक चोरी करता था. फिर रेहड़ियों से फल चोरी करते-करते बड़ा हुआ. उसके बाद वह कबाड़ की चोरी करने लगा.
बचपन से लगातार चोरी करने वाला विकास हालांकि पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इससे पहले उसे घर वालों चोरी करते पकड़ा था. हालांकि पुलिस के
हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी अपनी गलती पर पछता रहा है और आगे से चोरी न करने की कसमें भी खा रहा है.