scorecardresearch
 

फरीदाबाद: घर के बाहर गोली मारकर शख्स की हत्या, आरोपी फरार

फरीदाबाद के मुंजेडी गांव में रहने वाला भंवर लाल अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि अचानक हमलावर आए और उन्होंने पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घटना में भंवर लाल की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

फरीदाबाद के गांव मुंजेडी में शनिवार सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बता दें कि इस परिवार में पहले भी इस तरह हत्याएं हो चुकी हैं. पुलिस ने शव को जब पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया तो गुस्साए परिजनों ने पहले गांव में जाम लगाया और उसके बाद दिल्ली फरीदाबाद बाईपास पर जाम लगा दिया. पुलिस द्वारा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला. फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल फरीदाबाद के मुंजेडी गांव में रहने वाला भंवर लाल अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि अचानक हमलावर आए और उन्होंने पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घटना में भंवर लाल की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने पहले मुंजेडी मोड़ पर जाम लगाया और उसके बाद दिल्ली फरीदाबाद बाईपास रोड पर जाम लगा दिया. मृतक के भाई नवीन के मुताबिक उसका भाई घर पर बैठा हुआ था तभी हमलावर आए और उनके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. नवीन की मानें तो उनके भाई पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया. नवीन ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि मुझेडी गांव में अज्ञात हमलावरों ने भंवर लाल नाम के व्यक्ति पर गोलियां बरसा दी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो भंवर लाल की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement