scorecardresearch
 

फरीदाबाद: शराब माफिया ने ली 15 साल पुराने दोस्त की जान

फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. दरअसल, एक शख्‍स ने अपने 15 साल पुराने दोस्‍त की हत्‍या कर दी है.

Advertisement
X
मृतक की तस्‍वीर (तनसीम हैदर)
मृतक की तस्‍वीर (तनसीम हैदर)

Advertisement

फरीदाबाद से एक शराब माफिया ने अपने 15 साल पुराने दोस्त की हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. मृतक का नाम ताराचंद बताया जा रहा है.

32 साल का ताराचंद फरीदाबाद के संजय कॉलोनी में रहता था. ताराचंद को देर रात को उसका दोस्त विकास घर से बुला कर ले गया. दोनों को शहीद नगर इलाके में एक साथ बैठे हुए ताराचंद के भाई ने देखा. ताराचंद के भाई ने उसे घर चलने के लिए कहा लेकिन वह नहीं गया और सुबह उसकी मौत की खबर आई.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच टीम ने शव को बरामद किया और कुछ सबूत जुटाए. पुलिस ने मृतक ताराचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोनों में कुछ ही दिन पहले कुछ कहासुनी हो गई थी तभी से आरोपी उससे बदला लेना चाहता था. मौत की सूचना खुद शराब माफिया विकास ने ताराचंद के घर वालों को दी. वहीं मृतक के भाई की मानें तो ताराचंद और विकास की 15 सालों से दोस्ती थी. ताराचंद भी विकास के कारोबार में मदद करता था. इसी दौरान पिछले दिनों दोनों के बीच कहासुनी हुई.

Advertisement
Advertisement