फरीदाबाद साइबर सेल पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चार एटीएम कार्ड, दो फोन और 73 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं. आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था.
फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, 7 अप्रैल को उन्हें एक शिकायत मिली थी. दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता सरदू तांती ने पुलिस को बताया कि किसी काम से वह फरीदाबाद आया हुआ था. सरदू को पैसों की जरूरत पड़ी तो वह गोंछी इलाके स्थित एक एटीएम पहुंचा. सरदू की मानें तो इस दौरान दो युवक वहां खड़े थे.
उन्होंने एटीएम मशीन को हैंग कर दिया. मदद के बहाने उन्होंने सरदू का एटीएम कार्ड बदल दिया. दो दिन बाद सरदू को पता चलता है कि उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. सरदू ने फौरन पुलिस में इसकी शिकायत की. तफ्तीश के बाद पुलिस जल्द ही तीनों बदमाशों तक पहुंच गई.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने हरिद्वार, दिल्ली-एनसीआर, फरीदाबाद, पलवल समेत कई शहरों में इसी तरह वारदातों को अंजाम दिया है. तीनों आरोपियों में से एक आरोपी ज्ञान सिंह शादीशुदा है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी ठगी की वारदातों को अंजाम देने के दौरान ही एक-दूसरे से मिले थे.
आरोपी ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया कि घर की जरूरतें पूरी करने के लिए वह इस धंधे में उतरा था. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.