scorecardresearch
 

बहन की इज्जत बचाने आए भाई को दबंगों ने मार डाला

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई को अपनी बहन की इज्जत बचाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई को अपनी बहन की इज्जत बचाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र की है. जहां रायपुर कला गांव में रहने वाली युवती खेतों में पशुओं लिए चारा लेने गई थी. तभी कुछ दबंगों ने वहां उसे घेरकर छेड़छाड़ शुरु कर दी. इस बात की जानकारी युवती की छोटी बहन ने घर आकर अपने भाइयों को दी. सूचना मिलते ही उसके दो भाई बहन को बचाने के लिए दौड़ पड़े.

जैसे ही दोनों भाईयों ने अपनी बहन को छुड़ाने का प्रयास किया, तभी उन दरिंदों ने उन पर भी हमला कर दिया और बहन के सामने ही एक भाई को तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को आनन-फानन में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया.

Advertisement

लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने युवक पर हमले के आरोपी दो दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement