दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भागवत कथा कराने वाले एक बाबा ने एक महिला को सम्मोहित कर न केवल उसके साथ कई बार बलात्कार किया बल्कि उसके पति और बेटे को जान से मारने की धमकी देकर महिला से नकदी और जेवरात भी हड़प लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि पिछले दिनों उसने घर में ललितानंद नामक एक बाबा से भागवत कथा करवाई थी. उसके बाद से ही ललितानंद उनके घर आने जाने लगा.
एक दिन ललितानंद महिला के घर पहुंचा. महिला घर में अकेली थी. ललितानंद ने उसके माथे पर अगूंठा लागकर उसे सम्मोहित कर लिया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. आरोप है कि इसके बाद भी ललितानंद महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार करता रहा.
यही नहीं ललितानंद ने महिला को उसके पति को जान से मारने की धमकी दी और उसको घर से भगा दिया. महिला के मुताबिक इसके बाद हर रोज ललितानंद शराब पीकर आता और उसके साथ लडाई मारपीट करता था. एक दिन वह उसके पैसे व जेवर भी ले गया और वह उसे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी.
जब जाकर महिला की आंखें खुली और उसने बाबा के खिलाफ पुलिस को शिकातय दर्ज कराई. अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है.