दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक दिल्ली की यस बैंक शाखा में कार्यरत था. वारदात उस वक्त हुई जब वह रात के वक्त अपने घर लौट रहा था.
हत्या की यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर 21 बी की है. जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात 28 वर्षीय कमल नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या की दी गई. मृतक कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यस बैंक की शाखा में काम करता था. वह बैंक से देर रात वापस अपने घर लौट रहा था, तभी लूट के इरादे से कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया.
विरोध करने पर हमलावरों ने उसे चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कमल की मौत का कारण पहले सड़क हादसा बताया था. बाद में परिजनों और आला अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची ने आरोपियों को पकडने के लिये 5 टीम गठित की हैं. जो हमलावरों की तलाश में जुटी हैं. पूरे शहर में हमलावरों की तलाश की जा रही है. एसीपी का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.