scorecardresearch
 

MP: लॉकअप में बंद करके पुलिस ने बेरहमी से की किसान की पिटाई

बताया जा रहा है कि बाजना में 15 दिन पहले राजकिशोर उपाध्याय के घर चोरी हुई थी और चोरी के शक में पुलिस ने बालकिशन यादव को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और लॉकअप में बंद करके लाठियां भाजनी शुरू कर दी.

Advertisement
X
किसान को लॉकअप में बंद करके बेरहमी से पीटा किया गया.
किसान को लॉकअप में बंद करके बेरहमी से पीटा किया गया.

Advertisement

मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही पुलिस का तेवर भी बदल गया है. यहां छतरपुर जिले के बाजना थाने में एक किसान को चोरी के शक में लॉकअप में बंद करके बेरहमी से पीटा किया गया. जब पीड़ित किसान अपना दर्द बताने मीडिया के सामने आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे. आनन-फानन में दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया.

बताया जा रहा है कि बाजना में 15 दिन पहले राजकिशोर उपाध्याय के घर चोरी हुई थी और चोरी के शक में पुलिस ने बालकिशन यादव को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और लॉकअप में बंद करके लाठियां भाजनी शुरू कर दी.

पीड़ित किसान बालकिशन यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस पर जबरन चोरी का आरोप अपने ऊपर लेने का दबाव बनाया. मगर उसने चोरी का आरोप अपने सिर नहीं लिया और पुलिस की लाठियां बर्दाश्त करता रहा. उधर, पुलिस ने अंत में बालकिशन पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज करते हुए जमानत पर छोड़ दिया.

Advertisement

दो आरक्षक हुए लाइन अटैच...

इस घटना के सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने दो आरक्षकों अंकित उपाध्याय और शुभम मिश्रा को लाइन अटैच करते हुए महिला थाना प्रभारी ऋतु उपाध्याय को थाने से हटा दिया गया. साथ ही किसान के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच करने का आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. 

Advertisement
Advertisement