उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान रैली से ठीक एक दिन पहले ही चार बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक हत्यारोपी को पकड़ लिया है जबकि अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि हत्या की यह वारदात भुता थाना क्षेत्र की है. जहां मिर्जापुर गांव में 35 वर्षीय किसान राकेश कुमार ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे.
तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हे रोक लिया. बदमाश उनकी ट्रैक्टर ट्राली लूटना चाहते थे. इस दौरान राकेश बदमाशों से उलझ गए. इसी दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने राकेश को गोली मार दी.
गोली लगते ही राकेश जमीन पर गिर पड़ा. और कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए. और मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर जाकर राकेश का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एसपी प्रसाद ने बताया कि एक हत्यारोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.