scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पेड़ से लटकी मिली किसान की लाश, कुएं से मिला पत्नी-बच्चे का शव

चिखली तहसील के करवंड गांव के 36 वर्षीय सतीश विष्णु दहातोंडे ने गुरुवार की देर शाम अपनी पत्नी और दो बेटों को एक कुएं में धकेल दिया, जबकि खुद पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

महाराष्ट्र के बुलढाड़ा में एक किसान द्वारा परिवार सहित मौत को गले लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुलढांड़ा के करवंड गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब आठ साल के एक बेटे को छोड़कर एक परिवार के सभी सदस्य मृत पाए गए.

खुदकुशी करने वाले किसान परिवार का आठ साल का बच्चा हालांकि जीवित है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने किसान, उसकी पत्नी और उसके चार साल के एक बेटे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, चिखली तहसील के करवंड गांव के 36 वर्षीय सतीश विष्णु दहातोंडे ने गुरुवार की देर शाम अपनी पत्नी और दो बेटों को एक कुएं में धकेल दिया, जबकि खुद पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली.

मृतक किसान के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम उसके पास सतीश का फोन आया था और उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. गांव वालों ने भी पुलिस को बताया कि सतीश की लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि परिवार के तीन लोगों को कुएं में धकेलकर खुद फांसी लगा रहा हूं.

Advertisement

आत्महत्या की बात सुनकर सतीश के दोस्त ने गांववालों के साथ मिलकर उसे खोजना शुरू किया. ढूंढते-ढूंढते रात हो गई. तभी गांववालों को एक कुएं के अंदर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. कुएं में लोगों ने झांककर देखा तो सतीश का आठ साल का बेटा कान्हा कुएं में लगे पाइप के सहारे लटका जिंदगी और मौत से जूझ रहा था.

पुलिस के मुताबिक, सतीश के पास नाम मात्र का खेत था और वह किराना की एक दुकान भी चलाता था. गांव वालों ने कुएं में लटके कान्हा को निकाला और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी.

सूचना पाकर अमडापुर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और कुएं से किसान की पत्नी और चार साल के बेटे के शव भी निकाले गए. अब अमडापुर पोलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि मां ने अपने बेटों के साथ आत्महत्या की या फिर पिता ने अपने परिवार को मौत के मुंह में धकेलने के बाद खुद को फांसी लगाई.

Advertisement
Advertisement