scorecardresearch
 

Farrukhabad Hostage Case: बंधक बनाने वाला ढेर, सभी 23 बच्चे सुरक्षित, पुलिस टीम को इनाम की घोषणा

Farrukhabad Hostage Case: यूपी पुलिस ने 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे से छुड़वा लिया है और आरोपी को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
Farrukhabad Hostage Case: बंधक बनाने वाला आरोपी सुभाष बाथम (फाइल फोटो)
Farrukhabad Hostage Case: बंधक बनाने वाला आरोपी सुभाष बाथम (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सुरक्षित बचाए गए सभी 23 बच्चे
  • आरोपी सुभाष बाथम को मार गिराया

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के बंधक संकट को यूपी पुलिस ने सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है और बंधक बनाने वाले सिरफिरे सुभाष बाथम को मार गिराया है. साथ ही बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं. यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं, गांव के लोगों द्वारा पीटे जाने के बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी भी मौत हो गई.

डीजीपी ओ. पी. सिंह ने ऑपरेशन के सफलतापूर्वक खत्म होने की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 बच्चों को बचाने वाली यूपी पुलिस की टीम के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को आईजी रेंज कानपुर और डीएम व एसपी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. मारे गए आरोपी पर 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप था. हत्या के मामले में वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया था.

Advertisement

जन्मदिन के नाम पर बच्चों को बुलाकर बनाया बंधक

फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद इलाके के करथिया गांव में एक सिरफिरे सुभाष बाथम ने 23 बच्चों को बंधक बना लिया. दरअसल, इस व्यक्ति ने जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों व अन्य लोगों को अपने घर पर बुलाया और थोड़ी देर बाद सभी को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया.

घटना गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. ग्रामीणों ने बच्चों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उस सिरफिरे ने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सिरफिरे ने बच्चों को छुड़ाने गए एक ग्रामीण को गोली मार दी, जिसके बाद उस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

गांव वालों ने बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाए जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा और तमाम वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुट गए.

सिरफिरे ने पुलिस पर की फायरिंग

शाम करीब 6 बजे एसपी भी वहां पहुंचे और उनके बाद डीएम और आईजी कानपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर यूपी एटीएस भी मौजूद रही. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिरफिरे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इस फायरिंग में एक एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
फर्रुखाबाद: बंधक बनाए गए बच्चों को बचाने के लिए बड़ा ऑपरेशन, देखें तस्वीरें

हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रात के करीब 1 बजे आरोपी ढेर हो गया और सभी 23 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को 10 लाख रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की.

फर्रुखाबाद का बंधक संकट खत्म, पढ़ें ऑपरेशन का पूरा अपडेट

एनएसजी को वापस भेजा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस का कमांडो दस्ता भी मौके पर पहुंचा. साथ ही दिल्ली से एनएसजी की टीम को भी रवाना कर दिया गया था. लेकिन 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के सफलतापूर्वक खत्म होने पर एनएसजी की टीम को बीच रास्ते ही वापस भेज दिया गया.

आरोपी की पत्नी की भी मौत

गुस्साए ग्रामिणों ने आरोपी सुभाष बाथम की पत्नी रूबी बाथम को जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी भी मौत हो गई. बता दें कि बंधक बनाए गए बच्चों में सुभाष बाथम की बेटी भी कैद थी. आईजी के मुताबिक सुभाष ने पुलिस से लड़ने के लिए घर में भारी हथियार और गोला-बारूद एकत्रित कर रखा था.

Advertisement
Advertisement