साउथ दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में रविवार दोपहर एक ड्राइवर ने 26 साल की फैशन डिजाइनर कावेरी पर जानलेवा हमला कर दिया. कावेरी ने 10 दिन पहले ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने कावेरी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. कावेरी की हालत नाजुक है. उसका इलाज जारी है.
आरोपी ड्राइवर का नाम अनिल है. अनिल कावेरी के पास पिछले एक साल से नौकरी कर रहा था. 10 दिन पहले कावेरी ने गलत आचरण के चलते अनिल को नौकरी से निकाल दिया था. रविवार को अनिल अचानक कावेरी के घर पहुंचा और पार्किंग से गाड़ी साइड लगाने के लिए कहा.
कावेरी जैसे ही गाड़ी हटाने के लिए नीचे पार्किंग में आई, अनिल कावेरी की गाड़ी में बैठ गया और चाकू से कावेरी के गले पर कई वार किए. कावेरी ने अनिल को रोकने की कोशिश की. कावेरी की चीख-पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचते, उससे पहले ही अनिल वहां से फरार हो गया.
कावेरी के दोस्त ने उसे फौरन ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया. आईसीयू में भर्ती कावेरी की हालत नाजुक बनी हुई है. इस वारदात को बेहद पॉश इलाके में अंजाम दिया गया, यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, कावेरी ने हमलावर ड्राइवर का न तो पुलिस वेरिफिकेशन कराया था और न ही वह उसका पता ठिकाना जानती हैं. हालांकि पुलिस ने दावा किया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है. पुलिस की कई टीम हमलावर की तलाश में दबिश दे रही हैं.