वह बेहद हसीन थी. उसे अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाने का शौक भी था. क्योंकि वो फैशन डिजाइनर थी. लेकिन वो हिना अब दुनिया में नहीं है. जी हां, 22 साल की हिना ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस को लगा कि शायद हिना के सुसाइड नोट से जिंदगी खत्म करने की कोई कहानी सामने आ जाए. उसकी खुदकुशी का राज़ खुल जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अपने सुसाइड नोट में हिना ले लिखा है, 'मेरी आत्महत्या का कोई जिम्मेदार नहीं है. आई लव यू मम्मा...आई लव यू अब्बा.'. हिना मुंबई में मालवाणी इलाके के एक घर में किराए पर रह रही थी. वह अंधेरी ईस्ट के मरोल में बने आर्ट्स कॉलेज से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स कर रही थी. वह कोलकाता की रहने वाली थी. 20 दिन पहले ही विश्वशांति नाम की इस सोसायटी में आई थी. लेकिन वक्त का ऐसा सितम होगा किसी ने सोचा नहीं था.
उसको जानने वाले बताते हैं कि वो बहुत खूबसूरत थी. फैशन की दुनिया में नाम कमाना चाहती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो डिप्रेशन में चल रही थी. इसका वो इलाज भी करा रही थी. वो घर में अकेली रहती थी. देर से लौटती थी. सवाल ये है कि वो हॉस्टेल छोड़कर मालवाणी के फ्लैट में रहने क्यों आई. वो किस बात से डिप्रेशन में थी. पुलिस का शक ये भी है कि हिना का कोई ब्वॉयफ्रेंड हो सकता है. उसी से अनबन के चलते उसने खुदकुशी कर ली.