scorecardresearch
 

पर्स छीनने वाले बदमाश को बहादुर महिला ने ऐसे दबोचा, देखें वीडियो

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisement

हरियाणा के फतेहाबाद में एक अपराधी को एक महिला का पर्स छीनना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल, शातिर बदमाश ने अस्पताल में एक महिला से पर्स छीन कर भागने की कोशिश की. लेकिन उस महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को धर दबोचा. अस्पताल का स्टाफ और अन्य लोगों की मदद से बदमाश पर काबू पा लिया गया. यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मामला फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है. जहां ज्योति नामक महिला अस्पताल में अपनी जेठानी की बेटी को देखने के लिए आई थी. मरीज का हाल जानने के दौरान ज्याति ने अपना पर्स मेज पर रख दिया. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और मेज पर रखी दवाइयों के बारे में पूछताछ करने लगा.

ज्योति ने समझा कि वह अस्पताल का स्टाफ है और ड्रिप बदलने आया है. ये सब चल रहा था कि युवक ने पर्स उठा लिया. ज्योति को पर्स का ध्यान आया तो उसने मेज पर देखा लेकिन पर्स वहां नहीं था. ज्योति ने युवक को पीछे हटाते हुए पर्स ढूंढने की कोशिश की. तभी ज्योति को पर्स युवक के हाथ में दिख गया.

Advertisement

ज्योति ने अपना पर्स लेने की कोशिश की तो बदमाश उसे धक्का देकर भागने लगा. लेकिन ज्योति ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश का वह हाथ कसकर पकड़े रखा, जिसमें पर्स था. बदमाश अस्पताल के वार्ड से बाहर तक आ गया लेकिन ज्योति ने उसका हाथ नहीं छोड़ा वह उसके साथ ही बाहर भागी. ज्योति के शोर मचाने पर और लोग भी वहां आ गए और बदमाश को दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ज्योति के मुताबिक पर्स में 1300 रुपए और एक मोबाइल था. फतेहाबाद सिटी थाने के एसएचओ सोमवीर ढाका ने ज्योति की बहादुरी की तारीफ की.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने एक दिन पहले ही घोषणा की है कि जो कोई भी चेन या पर्स छीनने वाले अपराधियों के बारे में सूचना देकर पकड़वाने में मदद करेगा, उसे एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. सरकार के इस घोषणा के एक दिन बाद ही फतेहाबाद में ये घटना घटी.

Advertisement
Advertisement