उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बसपा नेता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उनकी बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका है. परिजन बसपा नेता को फोन पर धमकी दिए जाने की बात भी कह रहे हैं, जबकि स्थानीय पुलिस इस मामले को एक सड़क दुर्घटना बता रही है.
वारदात फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां मिठनापुर गांव के किनारे बसपा नेता छोटेलाल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
फतेहपुर के एसपी राहुल राज के मुताबिक पुलिस बसपा नेता की हत्या को एक्सीडेंट मानकर जांच कर रही है, जबकि मृतक बसपा नेता के परिजनों की मानें तो दो दिन पूर्व उनके फोन पर शराब पीने से मौत होने का मैसेज आया था. इसके बाद वो रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे, लेकिन वापस नहीं आए.
बाद में उनके परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव बरामद हुआ है. परिजन जब मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि छोटेलाल की गला काटकर हत्या की गई थी. उनका शव वहां पड़ा था. छोटेलाल बसपा के नगर महासचिव थे. इस घटना से बसपाइयों में भी रोष व्याप्त है.
फतेहपुर के एसपी राहुल राज ने बसपा नेता की मौत के बारे में बताया कि मृतक बसपा नेता की मौत एक्सीडेंट में हुई हैं. परिजन अब मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.