उत्तर प्रदेश में लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' का हर जिले में जोर शोर से काम करने के दावा किया जा रहा है. वहीं, फतेहपुर जिले में कुछ दबंगों ने एक किशोरी को दिन दहाड़े उसके घर से उठाने की कोशिश की. जब किशोरी का भाई उसे बचान के लिए आया तो उसे गोली मार दी गई.
किशोरी के घायल भाई का कानपुर के हैलट अस्तपाल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना में परिवार का एक और रिश्तेदार भी घायल हो गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि इसी परिवार की एक और लड़की को भी दबंग कुछ दिन पहले अगवा कर ले गए थे. उसे छोड़ा तो उसकी हालत तभी से खराब है. लड़की की मां ने आरोपियों में डब्बू, शीबू, शेखू, यासिर और गुड्डू के नाम गिनाए. लड़की की मां ने कहा, ये लोग इलाके में पुलिस की शह से नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करते हैं.
साथ ही इनका इतना आतंक है कि इलाके में जिस लड़की पर भी इनकी बुरी नजर पड़ जाती है उसे उठा कर ले जाते हैं. कोई पुलिस से शिकायत करे तो उसके घर में घुसकर मार पीट की जाती है. पुलिस भी इन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती.'
बता दें कि पीरनपुर मोहल्ले की नई बस्ती में लंबे अर्से से नशे के धंधे की खबर आती रही हैं. जो भी इसका विरोध करता है उसे दबंगों के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है. यहां पुलिस पर नशे के अवैध कारोबार को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं.
इस मामले में डीएसपी समर बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उनके संज्ञान में आई है. सिंह के मुताबिक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जो आरोपी अभी फरार हैं उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
डीएसपी ने कहा कि पहले किसी लड़की को उठाए जाने जैसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है. जहां तक नशे के धंधे की बात है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज हैं और कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट मांगा गया है.
बीजेपी ने यूपी के लिए चुनाव घोषणा पत्र में लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का वादा किया था. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के यूपी कमान में संभालते ही तमाम जिलों में पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वॉड्स ने काम करना भी शुरू कर दिया. लेकिन फतेहपुर में जो घटना हुई वो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है.