बिहार के औरंगाबाद में अपराधियों द्वारा एक साथ पिता और उसके दो बेटों की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना सोमवार देर रात की है. वारदात को अंजाम देकर आपराधी वहां से फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. हत्या के ठोस कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने 70 वर्षीय पिता परमेश्वर पासवान की गला रेतकर, उनके बेटे 45 वर्षीय विनय पासवान और 42 साल के चंद्रश पासवान की गोली मारकर नृशंस ढंग से हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौक-ए-वारदात से फरार हो गए.
परिजनों के अनुसार, पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. 5 लोग जाँच के लिए हिरासत में लिए गए हैं.