scorecardresearch
 

दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे बाप-बेटे

दिल्ली के पॉश इलाके में आलीशान दफ्तर बनाकर कबूतरबाजी और विदेश में नौकरी दिलाकर ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले कोई और नहीं बल्कि बाप-बेटे हैं, जो कि काफी पढे-लिखे भी हैं. यह गैंग ठगी करके फरार होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

दिल्ली के पॉश इलाके में आलीशान दफ्तर बनाकर कबूतरबाजी और विदेश में नौकरी दिलाकर ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले कोई और नहीं बल्कि बाप-बेटे हैं, जो कि काफी पढे-लिखे भी हैं. यह गैंग ठगी करके फरार होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बाप-बेटे कमाल अहमद खान और सरफराज पॉश एरिया में ग्लोब प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर आलीशान ऑफिस खोलकर खुलेआम इश्तहार देकर कबूतरबाजी का काला कारोबार कर रहे थे. ये उन युवाओं को ठगते थे, जिनको नौकरी की तलाश थी. उन्हें दुबई सहित कई देशों में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों की रकम ऐंठ लेते थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसे लेकर उनको टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज देते थे. कुछ दिन बाद बेचारे ठगे हुए लोग बड़ी मुश्किल से भारत आ पाते. इसी तरह से साऊथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी थाने में कई शिकायतें आई. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच की तो पाया कि लगभग 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगों को ठगों ने लाखों का चूना लगाया है.

Advertisement
Advertisement