उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाशों ने एक पिता-पुत्र को गोली मार दी. इस हमले में एक व्यक्ति और उसका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना मुजफ्फरनगर के सैदपुर गांव की है. पुलिस के मुताबिक एक स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार अपने 14 वर्षीय बेटे भानु के साथ एक स्कूटर पर सवार होकर स्कूल से लौट रहे थे.
उसी समय मोटर साइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हे ओवरटेक किया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों की गोली लगने से दोनों पिता पुत्र वहीं रास्ते पर गिर पड़े. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
राहगीरों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. घायल विनोद और उसके पुत्र भानु को फौरन अस्पताल भिजवाया गया. जहां उन दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक हमले की वजह और हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है.