उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रिश्तों को कलंकित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक वहशी पिता ने अपनी की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला. आरोपी पिता पांच माह से बेटी पर ज्यादती कर रहा था. जिसकी वजह से बेटी गर्भवती हो गई. और मामले का खुलासा हो गया.
पिता-पुत्री के रिश्ते को तार तार कर देने वाली यह वारदात मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे की है. जहां कोतवाली रोड निवासी आरोपी व्यक्ति मजदूरी करता है. उसकी पत्नी भी घरों में झाड़ू-पोंछे का काम करती है.
मंगलवार की सुबह मजदूर की पत्नी अपनी बेटी को लेकर कोतवाली थाने पहुंच गई. और उसने वहां अपने पति के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी. महिला ने पुलिस को पूरी घटना बताई.
पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि जनवरी में वह किसी के घर काम करने के लिए गई हुई थी. उसका पति और नाबालिग बेटी घर पर अकेले थे. इसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला के अनुसार, इसके बाद से आरोपी पिता लगातार अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा. किशोरी ने भी डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई, तब मां को इस बात का पता चला.
जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो सीओ ए.सी. शर्मा भी कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पीड़ित किशोरी से पूछताछ की.
पुलिस वाले आरोपी पिता की हरकत सुनकर हैरान रह गए. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
बुढ़ाना के थानाध्यक्ष अरुण त्यागी ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट ले जाया गया था. जहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए. पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया है. उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं.