बेटी की मौत का बदला लेने के लिए एक पिता खुद अपराधी बन बैठा. उसने अपनी बेटी का अपहरण करके उसकी इज्जत लूटने वाले शख्स की सरेआम हत्या कर दी. जी हां, ये सनसनीखेज वारदात हैदराबाद शहर में हुई है. यहां श्याम सुंदर रेड्डी नामक शख्स ने जी राजेश की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता श्याम सुंदर रेड्डी की 23 साल की बेटी को साल 2014 में जी राजेश नामक शख्स ने अगवा कर लिया. उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद राजेश ने कुंवारे होने नाटक करते हुए पीड़िता से हनुमान मंदिर में शादी भी कर ली. लेकिन शादी के बाद पीड़िता को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है.
टीओआई के मुताबिक, पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार और धोखे की वजह से राजेश से बातचीत बंद कर दिया. उसने थाने में राजेश के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिससे उसको जेल हो गई. कुछ दिन बाद ही राजेश जमानत पर जेल से बाहर आ गया. इससे दुखी होकर पीड़िता ने नागार्जुनसागर में कूद कर जान दे दी. इससे पीड़िता के पिता पर पहाड़ टूट गया.
एसीपी एस मल्ला रेड्डी ने बताया कि जी राजेश पर हयातनगर थाने में 10 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. आरोपी को पीडी ऐक्ट के तहत एक बार फिर जेल भेजा गया, लेकिन जून, 2016 में वह रिहा हो गया. श्याम सुंदर रेड्डी उसका इंतजार कर रहा था. उसने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी. पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच कर रही है.