उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम रतनपुर बरां में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. बच्ची की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मायके गई पत्नी के न आने से नाराज था.
जानकारी के मुताबिक, जिले के एलाऊ के ग्राम रतनपुर बरां निवासी सतेंद्र राठौर ने अपनी बेटी उपासना पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. बच्ची के चीखने से आसपास से लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक उपासना बुरी तरह से झुलस चुकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी सतेंद्र की पत्नी मायके गई है, उसके वापस न आने से नाराज होकर तनाव में उसने अपनी बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना की सूचना मिलते ही आरोपी की पत्नी अपने मायके से घर आ गई. वह अस्पताल में बच्ची की देखरेख कर रही है.
बताते चलें कि उन्नाव जिले में भी एक लड़की को जिंदा जलाए जाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप है. घटना उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र की है. सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता गुरुवार की शाम सब्जी खरीदने के लिए साइकिल से साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी.
घर से थोड़ी ही दूर कच्चे रास्ते के किनारे खेतों में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने लड़की को रोक लिया. इसके बाद बदमाश लड़की को खेतों की ओर खींच ले गए. पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. लड़की जान बचाने के लिए भागी, लेकिन बच नहीं सकी. घटनास्थल पर चार पहिया वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं. बदमाश उसी वाहन से वहां आए थे.
इस वारदात को लेकर लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई. एहतियातन पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुष्पांजलि खुद मौका-एक-वारदात पर मुआयने के लिए पहुंची. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से पेट्रोल की पिपिया, लड़की की साइकिल और माचिस की तीलियों का बंडल मिला था.